Why Gautam Gambhir Left BJP ? Reason | IPL 2024| हाल ही मे यह खबर सामने आ रही है की गौतम गंभीर ने बीजेपी पार्टी को छोड़ दिया है | जहां एक तरफ आज के समय मे सब पार्टी के नेता अपनी पार्टी को छोड़ कर बीजेपी की पार्टी join कर रहे है वहाँ गौतम बीजेपी पार्टी से निकल गए | उन्होने अपने social media प्लातेफ़ोर्म पर bjp के प्रमुश अमित शाह को tag करते हुए ये पोस्ट डाली की वह कुछ समय के लिए राजनीति से ब्रेक लेना चाहते है | उनके इस फेसले की बहुत सी वजह बताई जा रही है |
Why Gautam Left BJP ?
बीजेपी से निकल जाने की वजह यह सामने आ रही है की हो सकता है उन्हे पार्टी मे उनके तरीके से काम करने नहीं दिया जा रहा क्योकि उनके काम करने का तरीका ही सबसे अलग होता है बहुत से interview मे हमने देखा है की अगर उनसे कुछ सवाल किए जाते है की ronaldo और messi मे से किसी एक को चुने तो वो दोनों को ना चुन कर किसी तीसरे को चुनते है जो उन्हे पसंद होता है | इसी के चलते यह संभव है की उनके काम करने के तरीके के चलते इस वजह से उन्होने बीजेपी छोड़ दी | या फिर बताया जा रहा है की इस साल के ipl season मे वह KKR की टीम के Mentor के रूप मे दिखाई देने वाले है | इसी ज़िम्मेदारी के चलते हो सकता है की उन्होने बीजेपी पार्टी को छोड़ दिया एसी बहुत सी वजह सामने आ रही है |
Gautam Gambhir Controversy
गौतम गंभीर शुरू से ही controversy के शिकार रहे है चाहे वो आज का समय हो या पहले का क्योकि वह पहले इंडिया की क्रिकेट टीम के साथ मैच खेल चुके है और सबसे जादा लड़ाई उनकी दूसरी टीम के साथ हो जाती थी खास कर पाकिस्तान की टीम के साथ | और आज के समय मे उनकी controversy के किस्से विराट कोहली के साथ दिखाई पड़ते है | जैसा की आप जानते है पिछले सीज़न के ipl मे RCB vs LSG के मैच के दोरान विराट और गंभीर की लड़ाई सामने आई थी जिसके चलते उन्हे किसी ने hate दिया दो किसी ने उनको सही बोला | controversy की बात करी जाए तो सबसे जादा 2011 के icc वर्ल्ड कप के चर्चे आज भी बहुत होते है | धोनी के चाहने वालों का यह कहना है की उनके छकके के चलते वर्ल्ड कप जीता था लेकिन गौतम इस बात को लेकर कहते है की कोई एक व्यक्ति आपको मैच नहीं जिता सकता 11 प्लेयर की टीम होती है और सबकी मेहनत से ही हम मैच जीत ते है |
Gautam Gambhir के अब तक के सबसे अच्छे काम
गौतम का कहना है की उन्होने जितनी शोहरत हासिल करनी थी उन्होने अपने क्रिकेट career मे करली अब वह जितना भी कमाते है क्रिकेट से और commentary से वह सारा पैसा वह बच्चो की पढ़ाई और गरीब लोगो को मुफ्त का खाना खिलाने के लिए करते है | आज के समय मे क्रिकेट की दुनिया मे गौतम सबसे जादा troll होने वाले खिलाड़ी है लेकिन अगर देखा जाए तो गौतम बहुत सी बाते एसी होती है जो कड़वी होती है लेकिन सच होती है |
Hardik Pandya = https://afhub4u.com/why-bcci-select-hardik-pandya-for-indian-cricket-team/