Why BCCI Select Hardik Pandya For Indian Cricket Team ?

Why BCCI Select Hardik Pandya For Indian Cricket Team ? जैसा की आप सब जानते है की हाल ही मे bcci ने इंडियन क्रिकेट टीम से 2 खिलाड़ियो को बाहर कर दिया है | जिसका नाम श्रेयस अय्यर और ईशान किशन है लेकिन जनता का ये कहना है की हार्दिक पाण्ड्य को क्यो टीम के लिए select किया गया है क्योकि वह वर्ल्ड कप के बाद 6 महीने दिखाई नहीं दिये और ipl मे वह पूरा सीज़न खेलते हुए नज़र आने वाले है | इसी वजह से लोगो के मन मे सवाल है की bcci के नियम क्या हार्दिक पाण्ड्य के लिए अलग है ?

Why BCCI Select Hardik Pandya ?

BCCI की तरफ से हार्दिक को select करने का यह कारण बताया जा रहा है की वह वर्ल्ड कप मे injured हुए थे और उन्होने वर्ल्ड कप से लेकर अब तक की अपनी injury reports दिखाई है BCCI को और यह कहते हुए अपनी बात रखी की वह अबसे डोमेस्टिक क्रिकेट मे लगातार खेलते हुए दिखाई देंगे | रेड बॉल से वह दिखाई नहीं देंगे लेकिन व्हाइट बॉल से वह हर मैच मे खेलते हुए दिखाई देंगे चाहे वो इंडिया के लिए मैच हो या फिर स्टेट टीम के साथ मैच क्यू न हो | इसी के चलते BCCI ने हार्दिक पाण्ड्य को टीम के लिए select करा है और देखा जाए तो हार्दिक पाण्ड्य को select करनी की एक बड़ी वजह यह भी है की पूरी इंडियन क्रिकेट टीम मे उनके जैसा all rounder अब तक कोई नहीं है जो उनकी जगह ले सके | जिस तरह से उनकी बोलिंग अटैक है और जिस तरह से वह मुश्किल मैच मे भारत के लिए रन बनाते है |

Hardik Pandya Controversy

हाल ही मे ipl मे हार्दिक mumbai indians टीम के कैप्टन बने है | इससे पहले वह gujrat titans टीम के कैप्टन थे लेकिन हार्दिक को मुंबई द्वारा खरीद लिया गया | mumbai की टीम के captain से mumbai indians के fan बहुत ही नाराज़ है क्योकि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को रखा गया है इसी के चलते हार्दिक social media पर जाम कर troll हो रहे है | उनको बहुत जादा hate मिल रहा है |

Hardik Pandya importance in indian cricket team

बात करी जाए हार्दिक पाण्ड्य की importance के बारे मे तो इंडियन क्रिकेट टीम मे उनके जेसा all rounder अभी कोई नहीं है | जहां इंडिया मुश्किल मे होती नज़र आती है हार्दिक उसमे ज़िम्मेदारी अदा करते है जैसा की 2017 की champions trophy के इंडिया vs पाकिस्तान के फ़ाइनल मैच मे सब भारत के important खिलाड़ी out हो गए थे लेकिन हार्दिक पाण्ड्य ने अकेले 43 बॉल मे 76 रन बनाए और अगर उस दिन वह जडेजा द्वारा आउट न होते तो लोगो का कहना था की वह अकेले ही पूरा मैच ले जाते | यह पहली बार नहीं एसे बहुत से मैच उन्होने भारत के लिए खेले है और बहुत से मैच जिताए भी है | india tour of australia वाले मैच के दोरान भी हार्दिक ने 22 बॉल मे 42 रन मारे जिसमे वह आखिरी तक not out रहे और छकके के साथ उन्होने यह मैच जितया था | इसी के चलते वह आज के समय मे valuable खिलाड़ी साबित होते है |

Click= https://afhub4u.com/shreyas-and-ishan/

Click = https://www.youtube.com/shorts/gvcJ5lVVb6g

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *