Sidhu Moose Wala का होगा पुनहरजनम ? Sidhu Mother Pregnant | 29 may 2022 के दिन पूरे इंडिया के लिया black day माना जाता है क्योकि इस दिन सभी के चहीते sidhu जी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी | इस दिन के बाद sidhu जी के चाहने वाले उन्हे बहुत याद करते है | खबर निकल कर आई है की sidhu जी की माता जी Pregnant है | जी हाँ यह खबर सुनकर कोई confuse है तो कोई बेहद खुश है और कोई बोल रहा है की sidhu moose wala वापस आ गए है |
क्या सच मे sidhu जी की माँ Pregnant है |
sidhu जी के चाचा चमकोर सिंह ने इसकी confirmation दी है की sidhu जी की माँ pregnant है लेकिन sidhu के पापा ने इस पर अभी तक कोई बात नहीं करी है | बताया जा रहा है की उन्होने सुरक्षा के लिए अभी इस पर बात नहीं करना चाहते क्योकि जेसा की आप जानते है sidhu जी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी इसी के चलते उनका यह डर सही है | माना जा रहा है की मार्च के महीने मे वो बच्चे को जन्म देंगी | यह खबर sidhu के fans के चाहने वालों के लिए बहुत ही खुश कर देने वाली खबर है | IVF की तकनीक की मदद से sidhu जी की माँ बच्चे को जन्म देने वाली है |
Sidhu moose wala के बारे मे कुछ बाते
sidhu moose वाला का पूरा नाम शुभदीप सिंह sidhu है | उनका जन्म 11 june 1993 मे पंजाब मे स्तिथ मानसा मे हुआ था | उनके पापा का नाम भोला सिंह sidhu है और उनकी माता का नाम चरण कौर sidhu है |
उन्होने अपना नाम moose wala इसलिए रखा क्योकि उनके गाँव का नाम moosa है | इसी वजह से उन्होने अपने नाम के पीछे moose वाला लगा दिया | उन्हे बचपन से ही singing का शोक था लेकिन उनके घर वाले उन्हे engineer बनाना चाहते थे इसी वजह से उन्होने अपनी पढ़ाई पूरी करी और वो engineer थे |
वह अपना singing career शुरू करना चाहते थे लेकिन उन्हे गाना लिखना नहीं आता था इसलिए उन्होने कुछ writer से बात की जिसमे से एक ने उन्हे बोला की आप मेरे गाँव आ जाओ मे आपका गाना लिख दूंगा | sidhu जी बारिश मे भीगते हुए उनके घर तक गए लेकिन वहाँ जाकर उस writer ने माना कर दिया ये बोलकर की उनके पास अभी समय नहीं है | उस दिन के बाद से sidhu जी बहुत निराश हुए और फेसला लिया की वो अपने गाने खुद लिखा करेंगे |
sidhu जी ने अपना पहला गाना लिखा था जिसका नाम license था | इसके बाद से ही उन्होने अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी थी | आज के समय मे उन्होने इंडिया को बहुत से legendary गाने दिये है जिसे आज भी और हमेशा लोग सुनते रहेंगे |
sidhu moose wala net worth
बात करी जाए sidhu moose wala की net worth के बारे मे तो 2022 के हिसाब से उनकी net worth 30 करोड़ है | उनके पास बहुत सी महंगी कारे भी थी और वह अपने एक गाने की income 10 से 15 लाख रुपय लेते थे | वह sponsored से भी अपनी income कमाते थे | और कोई concert करने के लिए वह 15 से 18 लाख रुपे चार्ज करते थे |
Click = https://afhub4u.com/pankaj-udhas-death-biography-famous-songs-net-worth/
Click = https://www.youtube.com/watch?v=M8vDwlHigJA&pp=ygUQc2lkaHUgbW9vc2Ugd2FsYQ%3D%3D