Shreyas Iyer के साथ हुई है नाइंसाफी ? Hardik Pandya| BCCI | हाल ही मे BCCI ने अपनी official website पर सेंट्रल कांट्रैक्ट की लिस्ट जारी की जिसमे श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया से बाहर निकाल दिया गया है | और साथ ही ईशान किशन को भी लेकिन जनता के सवाल यहा आकार उठ रहे है की श्रेयस अय्यर को क्यो बाहर निकाल दिया क्योकि उन्होने हाल ही मे icc वर्ल्ड कप मे इंडिया के लिए शानदार रन बनाए है और सेमी फ़ाइनल मे उन्होने शतक भी जड़ा था जिसके कारण हमारा टोटल score 400 से जादा पाहुच गया था |
Shreyas Iyer के साथ नाइंसाफी ?
जबसे BCCI ने सेंट्रल कांट्रैक्ट जारी किया है जब ही से जनता के मन मे ये सवाल उठ खड़े हुए है की क्या श्रेयस के साथ गलत हुआ है | श्रेयस को टीम से बाहर निकालने की वजह यह सामने आ रही है की उन्होने रणजी ट्रॉफी खेलने से माना कर दिया था क्योकि वह ipl के लिए फिट रहना चाहते थे | लेकिन इसपर श्रेयस कहना यह है की उन्होने injury के चलते रणजी के लिए माना करा है | क्योकि बात करी जाए श्रेयस अय्यर के performance के बारे मे तो उन्होने लगातार टीम इंडिया के लिए रन बनाए है हाल ही मे वर्ल्ड मे भी 526 रन 10 innings के चलते बनाए है जो की बहुत बड़ी बात है | और वर्ल्ड कप के बाद भी वह टीम इंडिया के साथ लगातार दिखाई दे रहे थे खेलते हुए लेकिन उन्होने रणजी के लिए खेलने से माना कर दिया सिर्फ इस वजह से उन्हे निकाल दिया यहा सवाल खड़े हो रहे है |
BCCI के rule hardik Pandya के लिए अलग ?
श्रेयस और ईशान को बाहर कर दिया BCCI ने लेकिन हार्दिक पर्णड्य को A Grade के अंदर रखा है | इसी बात को लेकर लोगो के मन मे यह सवाल उठ खड़े हुए है की क्या BCCI के नियम हार्दिक के लिए अलग है ? क्योकि देखा जाए तो हार्दिक पाण्ड्य 2023 के वर्ल्ड से injury के चलते बाहर हो गए थे | इसके बाद वह लंबे समय के लिए नहीं दिखे टीम इंडिया के साथ और अब खबर आ रही है की ipl मे वह पूरा season खेलेंगे बतौर mumbai indians के कैप्टन के रूप मे | इसी बात को लेकर हार्दिक पाण्ड्य social मीडिया पर चर्चे मे है |
अब कभी खेल पाएंगे टीम इंडिया से shreyas और ishan ?
यह बड़ा सवाल है उन सभी लोगो के लिए जो श्रेयस और ईशान को पसंद करते है | माना तो यही जा रहा है की दोनों खिलाड़ियो के लिए अब बहुत ही मुश्किल हो गया है टीम इंडिया मे वापसी करने के लिए | उन दोनों खिलाड़ियो की वापसी एक ही तरह से हो सकती है अगर यह लगातार हर format मे runs बनाए अपनी टीम के लिए अब चाहे वो ipl ही क्यू न हो | यही एक रास्ता दिखाई पड़ता है दोनों की वापसी का टीम इंडिया के लिए क्योकि हाल ही मे नए नए खिलाड़ी निकाल कर आ रहे है जो लगातार हर मैच मे रुन्स बनाते हुए आ रहे है | sarfaraz khan , Musheer Khan , Dhruv jurel जेसे खिलाड़ी अच्छी Performance के साथ जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे |
क्यो निकाला बाहर iyer और ishan को = https://afhub4u.com/shreyas-and-ishan/
Click= https://www.youtube.com/watch?v=TmhdSPkv8WM&pp=ygUHU2hyZXlhcw%3D%3D