Salman Khan के घर हुई फ़ाइरिंग CCTV Camera मे देखा गया |

Salman Khan के घर हुई फ़ाइरिंग CCTV Camera मे देखा गया |जैसा की हम सब जानते है कुछ समय पहले सलमान खान को धमकियाँ मिल रही थी की उनको जानसे मार देंगे और यह धमकी देने वाला और कोई नहीं बल्कि लॉरेंस बिशनोई था और वो भी मीडिया के सामने विडियो मे खुल कर उन्होने सलमान खान को धमकी दी थी की उनकी ज़िंदगी का एक ही लक्षय है सलमान खान को मारना | उनका कहना है की सलमान खान ने काली हिरण को मारा था और काली हिरण बिशनोई समाज के लिए बहुत ही महतावपूर्ण होती है इसी वजह से लॉरेंस बिशनोई का कहना था की सलमान खान या तो माफी मांगे या फिर अपने अंजाम के लिए तैयार हो जाए |

आखिर कौन है जो सलमान खान की जान लेना चाहता है ?

सलमान खान के घर के बाहर हुई फ़ाइरिंग के बाद अभी सलमान खान का रिएक्शन तो सामने नहीं आया है लेकिन बताया जा रहा है की वो बिलकुल safe है अपने परिवार के साथ है लेकिन इसी बीच सलमान खान के पिता सलीम खान ने बोला है की यह हमला जिसने भी किया है वो बस publicity चाहता है और कुछ नहीं कुछ समय पहले सलीम खान को भी धमकी मिली थी जब वो morning walk के लिए निकले तो उन्हे एक खत मिला था जिसमे धमकी लिखी हुई थी की उनको जानसे मार देंगे | आखिर यह सब कौन और क्यो कर रहा है देखा जाए तो सब का इशारा एक ही तरफ रुख करता है और वो है lawrence bishnoi क्योकि उन्होने सलमान को धमकी भी दे राखी है

सलमान खान के घर 4 round firing की गयी जिसमे से एक गोल ज़मीन पर गिर गयी बाकी दीवार मे धस गयी ओर एक सलमान खान के घर बालकनी के अंदर होती हुई घर के अंदर चली गयी |

Celebrities Reaction On Salman Khan

सलमान खान के करीबी दोस्त और उनके रिश्तेदार लगातार उनसे मिलने उनके घर आ रहे है | और साथ ही सलमान खान के fans यह खबर सुनके बहुत शी गुस्से मे है और काफी डरे हुए भी है | क्योकि जैसा की हम सब जानते है यह धमकी हाल ही मे जिनकी हत्या हुई सिधु मूसे वाला को भी मिलती थी और फिर वो दिन आया जब सिधु मूसे वाला को गोली मार कर हत्या कर दी गयी | और उसके बाद बिशनोई ने सीधा सलमान खान को धमकी दी इसी वजह से fans थोड़े चिंतित है सलमान खान के लिए |

खबर निकाल कर आ रही है की सलमान खान को धमकी मिली है lawrence bishnoi के भाई anmol bishnoi की तरफ से की अगली बार गोली सलमान खान को भी लग सकती है | यह खबर सलमान खान के चाहने वालों के लिए दिल देहलाने वाली खबर है | इसी के चलते पूरा बॉलीवुड भी दारा हुआ है क्योकि सलमान खान पूरे बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर मे से एक है उनको जनसे मरने की धमकी दी जा रही है उनके घर के सामने फ़ाइरिंग हो रही है इसी वजह से बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हर कोई दारा हुआ है |

क्या इसके बाद सलमान खान lawrence के कहने पर माफी मांगेंगे ?

यह बड़ा सवाल है क्या सलमान खान लॉरेंस की बात मान कर माफी मांगेंगे जो उन्होने काला हिरण मारा है बात करे सलमान खान की तो सलमान ने साफ माना कर दिया था की मे माफी नहीं माँगूँगा चाहे सामने वला कुछ भी करले उनका कहना है की जो होना है वो होकर रहेगा जो ऊपर वाला चाहता है वही होगा अगर उसने किस्मत मे मारना लिखा है तो मौत आ जयजीआई उससे फरक नहीं पड़ता मे खुला घूम रहा हु या फिर किसी बंद दरवाजे के पीछे छिप कर बेटा हु जब मौत आयेगी आ जाईगी यह उनका कहना था कुछ समय पहले जब lawrence ने उन्हे धमकी दी थी |

देखना यही होगा की सलमान खान इस बारे मे क्या कहना चाहेंगे अभी तक सलमान खान सामने नहीं आए है बस इतना पता चला है की वो ठीक है अपने परिवार के साथ है |

सलमान खान जैसा की हम सब जानते है पूरा इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया भर मे वो बहुत ज्यादा मशहूर है और इंडिया के अंदर उनकी fan following बहुत ज्यादा खतरनाक है क्या इतना आसान है ऐसे इंसान को मार देना ?

सलमान खान की security बड़ा दी गयी है और साथ ही पुलिस भी जाच कर रही है की आखिर गोली चलाने वाले कहा गए और पहले से ज्यादा अब सलमान खान की security बड़ाई जाईगी | अभी तो पुलिस ने उन्हे घर बेठने को कहा है | और वह इस चीज़ का पालन भी कर रहे है लेकिन आगे चलकर अब सलमान के लिए थोड़ी मुश्किले बदने वाली है उनको tight security मे रखा जायेगा साथ मे पुलिस वाले भी उनके साथ हर वक़्त तैनात किए जाएंगे | उनके घर वाले भी बहुत डरे हुए है उनके घर के बाहर कड़ी security बताई जा रही है और यह आगे भी देखने को मिलेगी |

Click = https://afhub4u.com/pbks-vs-rr-ipl-2024-hardik-pandya-injured-csk-vs-mi/

Click = https://youtu.be/N1ebEnOg8W4?si=UHj-7KaZyjynkyv1

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *