RCB VS RR | Virat Century | Joss Butler Century

RCB VS RR | Virat Century | Joss Butler Century RR की टीम ने RCB को 6 विकेट से हराया और इसी के साथ वह बन गयी इस साल के सीज़न की table topper RR की टीम अब तक एक 2024 के IPL सीज़न मे एक भी मैच नहीं हारा है और बात करे RCB की टीम की तो इस साल के सीज़न मे RCB कुछ खास नहीं जलवा दिखा पा रही RCB अब तक अपना एक ही मैच जीती है और बाकी सारे हारी है और इसी के चलते RCB 2024 के IPL मे अभी 8वे no पर है |

RCB VS RR IPL 2024

बात करे इस मैच की तो RCB ने अपनी पहल इनिंग्स खेली और टोटल रन बनाए 183/3 इसके बाद RR ने chase करते हुए RCB को 6 विकेट से हराया यह मैच | बात करे दोनों टीम के खिलाड़ियो की परफॉर्मेंस के बारे मे तो RR के खिलाड़ियो ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया लेकिन बात करे RCB की टीम की तो हमेशा की तरह इस बार भी विराट कोहली ने संभाला और अपना इस IPL का पहला शतक जड़ा लेकिन विराट के अलावा टीम मे किसी ने भी विराट का साथ नहीं दिया चाहे वो बैटिंग मे हो या बोलिंग मे इसी वजह आज RCB की टीम यह मैच नहीं जीत पायी | RCB की हार का महतावपूर्ण कारण ये भी है की आज उनसे Catches छूटे है जो की बहुत ही महतव्पूंर्ण खिलाड़ियो के थे और बाद मे उन खिलाड़ियो ने ही RR को यह मैच जित्वा दिया बात हो रही है Joss Buttler और Sanju Samson |

Virat Kohli Century In IPL 2024

इस सीज़न के IPL मे अब तक 18 मैच हो चुके थे लेकिन एक की भी सेंचुरी हुमे देखने को नहीं मिली थी | जबकि इस बार IPL मे सबसे जड़ा रन बनाने का रेकॉर्ड भी बना है उसके बावजूद भी हुमे सेंचुरी देखने को नहीं मिली थी लेकिन 19वे मैच मे RR VS RCB के मैच मे इस सीज़न की पहली सेंचुरी देखने को मिली वो भी विराट कोहली के बल्ले से उन्होने 72 बॉल मे 113 रन बनाए  यह उनके लिए नयी बात तो नहीं है वैसे बहुत बार उन्होने सेंचुरी मारी है और इस बार भी विराट ने मुश्किल वक़्त मे RCB की टीम के लिए उन्होने सेंचुरी बनाई | हलाकी RCB यह मैच हार गयी लेकिन इस सेंचुरी की value बहुत थी |

Joss Butller Century IPL 2024 Against RCB

IPL मे हुमे अब तक वैसे तो कोई सेंचुरी देखने को नहीं मिली लेकिन इस मैच मे हमे 2 सेंचुरी देखने को मिली पहली विराट और दूसरी Joss Butller के बल्ले से देखने को मिली और यह सेंचुरी उनकी मैच winning सेंचुरी थी उन्होने अपनी टीम को यह मैच जितवाया आखिरी बॉल पर उन्होने छक्का मार कर अपनी सेंचुरी पूरी की और साथ ही अपनी टीम को मैच भी जितवाया | उन्होने 58 बॉल मे 100 रन मारे जो की उनकी टीम के लिए बहुत ही महतावपूर्ण साबित हुए उनका साथ देते हुए इस मैच मे sanju samson ने भी बहुत बड़िया पारी खेली 42 बॉल पर 69 रन मारे जो की उनकी इस मैच मे कप्तानी पारी थी और मैच को जितवाने के लिए उनकी पारी भी बहुत महतावपूर्ण साबित हुई |

Click = https://afhub4u.com/csk-vs-srh-csk-loss-2nd-match-continue-ipl-2024/

Click = https://youtu.be/YKRNq5yGXzM?si=78H_293VUnxtg_5h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *