Pankaj Udhas Death | Biography | Famous Songs | Net Worth

Pankaj Udhas Death | Biography | Famous Songs | Net Worth फिल्मी इंडस्ट्री के मशहूर गायक आज इस दुनिया मे नहीं रहे | 72 साल की उम्र मे वह इस दुनिया को अलविदा कह गए | उनके निधन की खबर तब सामने आई जब उनकी बेटी नायाब उधास ने Insta पोस्ट करते हुए उनके निधन के बारे मे पूरे देश को बताया | उनका निधन उनकी लंबी बीमारी के चलते हुआ है | उन्होने बोहोत सी गजल इस देश को दी है जो उनके जाने के बाद भी सबके कानो मे गूँजती रहेगी | उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री मे शोक की लहर फेल गयी है | उनके करीबी साथियो का कहना है की हमे भी यकीन नहीं हो रहा की वो आज इस दुनिया मे नहीं रहे |

Pankaj udhas biography

पंकज उधास का जन्म 17 may 1951 मे गुजरात मे स्थित जेतपुर मे हुआ था | उनके परिवार के बारे मे बात की जाए तो उनके 3 भाई है और माता ,पिता है | इनके पिता का नाम केशुभाई उधास है और माता का नाम जीतुभेन उधास है | इनकी बेटी की बात की जाए तो इनकी 2 बेटी है जिंका नाम नायाब और रेवा है | और उनके भाइयो का नाम मनहार उधास और निर्मल उधास है | इनके परिवार का ताल्लुक जमीदारों से था और बचपन से ही पंकज जी की आवाज बहुत ही अच्छी थी जिसके कारण सब उन्हे बोलते थे की यह बड़ा होकर मशहूर गायक बनेगा |

बात की जाए तो पंकज जी के struggle की तो  1980 मे उन्होने अपनी ज़िंदगी की पहली album release करी जिसका नाम था आहट | शुरुवात मे उनके गाने कुछ खास नहीं चल रहे थे इसलिए उन्होने उर्दू सीखने पर ज़ोर दिया जिसके कारण उन्होने गजल पर जायदा ध्यान दिया और वह बाहर विदेश मे चले गए कनाडा | कनाडा मे उन्होने गजल पर कार्येकर्म किया और उसके बाद ही उनका एक गाना आया था | जिसका (नाम एक चिट्ठी आई है ) था | इस गाने के बाद उन्होने रातो रात अपना नाम बना लिया और वो हर जगह छा गए |

Pankaj udhas की qualification

बात की जाए पंकज जी की पढ़ाई के बारे मे तो वो Qualified है | उन्होने अपनी qualification BMC from st xaviers collage of management and technology से करी है |

Pankaj उधास जी की Famous Playlist

चिट्ठी आई है

थोड़ी थोड़ी पिया करो

ना कजरे की धार

एक तरफ उसका घर

घुँघरू टूट गए

सच बोलता हूँ मैं |

एसे बहुत से यादगार गाने उन्होने हमे दिए है | जो आज भी कई भारतिए लोगो के दिलो पर राज करते है | उन्होने बहुत से फिल्मी सितारो के साथ काम किया है | महेश भट्ट , परेश रावल , और जॉन इभरहिम तो उन्हे अपनी inspiration भी मानते है उनकी बहुत जादा इज्जर करते है |

Pankaj Udhas Net Worth

एक समय ऐसा भी था जब पंकज जी को उनके गाने के 51 रुपे दिये गए थे और आज के समय मे वह करोड़ की संपत्ति दुनिया मे छोड़ गए है |बात की जाए उनके Net Worth की तो माना जता है की उनके पास 24 से 25 करोड़ की संपत्ति है | और इसी के चलते उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिससे उनकी इंकम आती है | और वह अपने गाना गाने के लाखो रुपे चार्ज करते थे |

Click = https://afhub4u.com/musheer-khan-double-century-in-ranji-trophy/

पंकज उधास आखिरी विडियो = https://www.youtube.com/watch?v=evuxQnqgjA0&pp=ygUGUGFua2Fq

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *