Musheer Khan Double Century in Ranji Trophy |

Musheer Khan Double Century in Ranji Trophy | टीम इंडिया मे अपनी जगह बनाने के लिए एक ओर खिलाड़ी तैयार है | जी हाँ मुशीर खान मुंबई or बड़ौदा दुरसे quarter फ़ाइनल मे मुशीर ने डबल सेंचुरी मारी | उन्होने 357 balls मे 203 runs नोट आउट की पारी खेली जिसमे उन्होने 18 चोक्के और 56.86 के स्ट्राइक रेट के साथ खेला हालाकी इस पारी मे एक भी छक्का नहीं आया क्योकि यह बहुत समझदारी वाली पारी थी | बाकी खिलाड़ियो ने पृथ्वी शॉ ने 46 बॉल मे 33 रन मारे , H. tamore ने 248 बॉल मे 57 रन मारे or captain अजिंक्य रहाणे 3 रन बनाकर आउट हो गए | टोटल टीम ने 384रन  ( 10 विकेट ) टोटल स्कोर बनाया |

मुशीर खान की यादगार डबल सेंचुरी

मुशीर खान यह पारी यादगार पारियो मे से एक होने वाले है क्योकि मुंबई की टीम के लगभग 5 विकेट यानि आधी टीम आउट हो चुकी थी | लेकिन मुशीर खान ने अपनी पारी को संभाले रखा or धीरे धीरे आगे चलते रहे पहले उहोने अपना 50 का आंकड़ा पार करा और अपने 1 दिन 100 रन यानि सेंचुरी जड़ दी | वो यहाँ तक न रुकते हुए अगले दिन अपनी पारी को आगे ले जाते है | जिसमे वह अपने दूसरे दिन डबल सेंचुरी मरते है | ओर टोटल रन 203 पर नोट आउट रहते है अगर टीम उनका साथ देती all out न होती तो वह 300 की तैयारी मे थे उनके बल्ले से 300 भी देखने को मिल सकते है | पूरी टीम के रन 384 रन बनाए जिसमे मुशीर के अकेले के 203 रन है यानी उनके अकेले के रन पूरी टीम से जादा है |

क्या सरफराज और मुशीर खान टीम इंडिया के लिया खेलते हुए दिखेंगे

दोनों ही भाई अपने क्रिकेट Career मे बहुत ही अच्छा खेलते हुए नज़र आ रहे है | सरफराज खान जो अभी टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेल रहे है जिसमे उनके debut के बारे मे पूरा इंडिया बात कर रहा है और तारिफ़ कर रहा है | मुशीर खान अभी अंडर 19 वर्ल्ड कप मे सेंचुरी बनाकर आ रहे है और एसे ही चलता रहा तो दोनों ही भाई बहुत जल्द एक साथ टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे जेसे इरफान पठान और यूसुफ पठान , कुनाल पाण्ड्या और हार्दिक पाण्ड्या थे वैसे ही यह दोनों आगे चलकर टीम इंडिया के साथ खेलते हुए नज़र आने वाले है |

मुशीर खान के पापा की मेहनत रंग लायी

सरफराज खान के पापा नौशाद खान की मेहनत रंग लेकर आई जी हाँ उनके दोनों बेटो ने धमाल मचा रखा है एक टीम इंडिया के लिए खेल रहा है तो दूसरा टीम इंडिया अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल कर आ रहा है और अब ranji ट्रॉफी मे दोहरा शतक जड़ दिया | उनका सपना है की वो अपने दोनों बेटो को टीम इंडिया के लिए खेलता हुआ देखे जो के उनके दोनों बेटो ने अपनी मेहनत से उनका सपना पूरा कर दिखाया सरफराज अभी टीम इंडिया के लिए खेल रहे है और मुशीर अंडर 19 खेल कर आ रहे है और बहुत जल्द दोनों भाई एक साथ टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नज़र आने वाले है जिस तरह से वो खेल रह है | सरफराज ने बताया था की उनके पापा भी टीम इंडिया से खेलना चाहते थे लेकिन उस समय वह किसी वजह से खेल नहीं पाये लेकिन उन्होने अपने बच्चो पर मेहनत करीऔर वो मेहनत आज रंग ला रही है |

Sarfaraz khan = https://afhub4u.com/sarfaraz-khan-press-conference-score-run-out-jadeja/

musheer father = https://www.youtube.com/shorts/wDNbYs7EqOQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *