KKR VS DC | Sunil Narine | Rinku singh | Rishabh Pant

KKR VS DC | Sunil Narine | Rinku singh | Rishabh Pant IPL मे KKR की हुई 3 लगातार जीत बात करे आज के मैच की KKR VS DC की तो कोलकाता ने दिल्ली को 106 रन से हराया और ipl 2024 के सबसे टॉप पर पाहुच गयी है | बात करे दिल्ली की टीम की तो इस सीज़न दिल्ली की टीम तो दिल्ली अपने 4 मैच खेल चुकी है जिसमे उहोने सिर्फ एक मैच जीता है | बात करे आज के मैच के score के बारे मे तो पहले बल्लेबाज़ी करने आई कोलकाता की टीम और उन्होने टोटल रन बनाए 272/7 विकेट के नुकसान पर जो के ipl के अब तक का दूसरा highest score है | और दूसरी इनिंग्स मे दिल्ली की टीम 166 रन पर all out हो जाती है |

Sunil Narine IPL 2024 Performance

बात करे KKR के खिलाड़ी sunil narine की तो इस साल उन्होने अलग तरह की बल्लेबाज़ी करके दिखाई है | दरअसल KKR के mentor गौतम गंभीर की रणनीति यही है की वो पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए सुनील को भेजे और उन्होने उनको free hand दे रखा है की आप अपना game खेलो जादा से जादा रन बनाओ ताकि आने वाले बल्लेबाज़ के ऊपर से वो pressure हट जाये | यही वजह है की सुनील को गौतम ऊपर भेजते है और वह बिना pressure के साथ खेलते है | बात करे उनकी आज के मैच की performance के बारे मे तो आज के मैच मे उन्होने 39 बॉल पर 85 रन मारे |

Rishabh Pant IPL 2024 Comeback

दिल्ली भले आज का मैच हारी है लेकिन अच्छी बात यह है की ऋषभ पंत की वापसी हो गई है उन्होने अपने 2 मैच मे लगातार 50 रन मारे है जो के ipl ही नहीं बल्कि इंडियन टीम के लिए भी बहुत ही अच्छी खुशखबरी है | जैसे की हम सब जानते है कुछ समय पहले उनका accident हुआ था और देखने से लग रहा था क शायद वो अब टीम मे नहीं दिखाई दे या फिर बहुत समय लग जाए ठीक होने मे लेकिन उनके क्रिकेट को लेकर प्यार ने सबको पीछा छोड़ दिया और ipl मे अपना comeback दिया है | हो सकता है की आने वाले t20 वर्ल्ड कप मे उन्हे भी जगह मिल सकती है अगर उनकी ऐसी ही performance रही तो |

Rinku Singh IPL 2024 Performance

रिंकू सिंह जिनहोने पिछले साल गुजरात की टीम के सामने 5 बॉल मे 5 छकके मारे थे और कोलकता को हारा हुआ मैच जिताया था | उसके बाद से रिंकू सिंह सबकी नजरों मे आ गए यहा तक की उनको टीम इंडिया मे जगह दी गयी | बात करे उनके आज के मैच की तो उन्होने आज छोटी पारी खेली लेकिन यादगार पारी रहेगी उन्होने 8 बॉल मे 28 रन मारे जिसके लिए वह जाने जाते है | यह तो पक्का ही है की इस बार के t20 वर्ल्ड कप मे उनकी जगह पक्की है क्योकि उनको एक finisher के रूप मे देखा जाता है और वह अपना यह काम बखूबी निभाते भी है | और आने वाले समय के साथ यह नाम और भी जादा बड़ा होने वाला है जिस तरीके से वह खेलते है निडर होकर यही वजह है की वह बेहतर खिलाड़ियो मे से एक है |

Click = https://afhub4u.com/rcb-vs-lsg-ipl-2024-back-to-back-loss-rcb-in-ipl/

Click =  https://youtu.be/8G_6bTKanCU?si=590S8M3x31pgbyXW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *