Dolly Sohi and Amandeep Sohi Death | Cervical Cancer

Dolly Sohi and Amandeep Sohi Death | Cervical Cancer TV एक्ट्रेस dolly sohi और उनकी बड़ी बहन Amandeep sohi का हुआ एक ही दिन निधन | बताया जा रहा है की डॉली सोही बहुत समय से cervical cancer से जूझ रही थी | और उनकी बड़ी बहन पीलिया की बीमारी से लड़ रही थी | यह दोनों बहने ही एक्ट्रेस थी और डॉली हाल ही मे TV show झनक मे नज़र आई थी लेकिन अपनी बीमारी के चलते उन्होने बीच मे ही show करने से माना कर दिया | रेपोर्ट्स सामने आ रही है की उनकी हालत बेहतर हो रही थी लेकिन अचानक उनके निधन की खबर से उनके चाहने वालों को लगा बड़ा झटका |

Dolly Sohi Death

48 साल की उम्र मे डॉली सोही ने इस दुनिया को अलविदा कहा बताया जा रहा है की डॉली की कीमो थेरेपी भी चल रही थी जिसके कारण उन्हे साँस लेने मे तकलीफ होती थी  और वह बहुत ही कमजोर महसूस करती थी | परिवार के बारे मे बात करे तो उनके पिता का नाम दलजीत सिंह सोही था और माता का नाम बलजीत कौर था उनके भाई का नाम लाल सिंह और बड़ी बहन का नाम अमंजीत सोही थे जिनका हाल ही मे ही एक ही दिन डॉली सोही के साथ अमंजीत सोही का भी निधन हो गया | बात करे डॉली की married ज़िंदगी के बारे मे तो उनके पति का नाम अवनीत धनोवा था जो एक software engineer है | लेकिन बेटी एमिली धनोवा के जन्म के बाद से उनके पति के साथ संबंध कुछ खास अच्छे नहीं चल रहे थे जिसके कारण वह दोनों अलग हो गए | डॉली का निधन cervical cancer के चलते हुआ है |

Amanjeet sohi Death

डॉली की बड़ी बहन अमंजीत जिसे अमन के नाम से भी जानते है | वह भी एक tv शो एक्ट्रेस थी |जिनहे पीलिया की बीमारी थी इसी के चलते वह भी एक दिन जिस दिन डॉली का निधन हुआ उसी दिन दुनिया से अलविदा कह गयी |

अमंजीत सोही ने पूनम पांडे के बारे मे क्या कहा ?

कुछ समय पहले सोश्ल मीडिया पर पूनम पांडे को लेकर controversy चल रही थी क्योकि उनके instagram अकाउंट से एक पोस्ट निकल कर आती है की पूनम पांडे की death हो गयी है cervical cancer के चलते और अगले ही दिन पूनम पांडे ने विडियो डालते हुए कहा की वो बिलकुल ठीक है और उन्होने यह सब cervical cancer की तरफ ध्यान देने के लिए करा था | लेकिन इस बात से लोग बहुत सी गुस्सा हुए और अमनदीप सोही ने विडियो पर बोला की उन्होने ऐसा करके मुझे और मेरे परिवार को heart करा है |

Dolly Sohi Serials

  • Kalash
  • Kammal
  • Bhabhi
  • Hitler Didi
  • देवो के देव महादेव
  • Haatim
  • मेरे रंग मे रंगने वाली
  • meri aashiqui tum se hi
  • ek tha raja ek thi rani
  • peshwa bajirao

Dolly Sohi Net Worth

बात करे डॉली सोही की net worth के बारे मे तो उनकी net worth 8 या 9 करोड़ बताई जाती है |

डॉली और अमनदीप सोही के निधन से उनके परिवार वालों का रो रो कर हुआ बुरा हाल जानने के लिए इस लिंक पर click करे https://www.youtube.com/watch?v=5fY7C3vQ5cU&pp=ygUGZG9sbHkg

Yashasvi Jaiswal Records = https://afhub4u.com/yashasvi-jaiswal-become-no-1-batsman-new-records/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *