Digital Marketing Kya Hai ? जानिए इसकी पूरी जानकारी |

Digital Marketing Kya Hai ? जानिए इसकी पूरी जानकारी | आज के समय मे digital marketing पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा जरिया बन गया है | आज की generation के लिए  डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही अच्छा option है | digital marketing सीखने के बाद job बहुत अच्छी or जल्दी लगती है | या फिर digital marketing से आप घर बेट कर खुद का bussiness भी start कर सकते है | जिसे freelancing भी कहा जाता है | या फिर आप job or business दोनों को एक साथ manage करके चल सकते है | digital marketing आपके career growth के लिए बहुत अच्छा option है | आने वाले time मे यह बहुत तेजी से growth करने वाला है |

Digital Marketing Kya Hai

Digital Marketing Kya Hai ?

आज के समय मे सब कुछ online हो गया है | अगर हुमे कोई भी चीज़ खरीदनी होती है तो सबसे पहले हम उसे online search करते है की वो चीज कितने की है or उसके क्या क्या लाभ हो सकते है | कपड़े , मोबाइल, लैपटाप, या फिर कोई खाने की चीज़ जसे pizza , burger आदि हम online खरीदते है | जो इंसान पहले खाने or पहनने की छीजे बाहर market मे जाकर बेचता था यही समान आज इंसान online बेच सकता है इसी चीज़ को digital marketing कहते है |

Importance of Digital Marketing in India

आज का दोर internet का दोर है | आज के समय मे इंटरनेट आग की तरह फेल रहा है | हर जगह internet पाया जाता है ओर इसके माध्यम से ही आज हम अपना business or अपनी सोच सबके सामने रख सकते है |

digital marketing की वजह से सबको बहुत सी job or business प्राप्त हुए है | इससे हम social media marketing भी कर सकते है or अपनी खुद की website बनाके उसमे article, blog, news आदि publish करके अपनी सोच सबके सामने रख सकते है | इससे हम अपनी खुद की website से income भी generate कर सकते है |

आज के समय मे सब कुछ online बिकता है चाहे वो pen से लेकर car क्यू न हो | हम अपना business की website बनाकर online promote कर सकते है ओर अपने business की advertisement कर सकते है |

 

 

Types of Digital Marketing

SEO

search engine optimization ( सर्च इंजिन ओप्टिमैजेशन ) यह एक एसी चीज़ है जिसके दुयारा हमारी website सबसे ऊपर दिखाई देगी जिससे हमारी वैबसाइट(website) पर ज़्यादा से ज़्यादा लोग आए| यह सब SEO के guidline को ध्यान मे रख कर बनाना होता है|

social media

social media इसके बारे मे कोण नहीं जनता यह बहुत सी website से जुड़ा हुआ है जसे facebook,twitter,or linkedin| इंसभी के जरिये लोग आपस मे अपनी ज़िंदगी एक दूसरे से share करते है | बड़े से बड़ा आदमी आज के समय मे यह सारी website चलता है | ओर इसी के चलते आपने कुछ छीजो पर ध्यान दिया होगा की इन्न websites पर advertisement आते है यही advertisement से हम digital marketing कर सकते है |

email marketing

किसी भी company के product email के जरिये पाहुचना email marketing कहते है |

 

youtube channel

यह एक एसा जरिया है जिसके दुयारा लोग विडियो बनाकर सबके सामने अपनी बात रख सकते है or इस platform पर बहुत जादा लोगो ई भीड़ होती है जिसे हम viewers के नाम से जानते है |

affilliate marketing

वैबसाइट लिंक या ब्लॉग के जरिये किसी भी product की advertisment करने के बाद जो महंताना मिलता है उसे affilliate marketing कहते है | इसके अंदर हम अपना लिंक बनाते है ओर उसस लिंक पर अपना product डालते है फिर जो कोई भी उसस लिंक को दबा कर product खरीदता है तो उसे affilliate मार्केटिंग कहते है |

PPC marketing

जिस चीज़ को देखने के लिए पैसे देने पड़ते है उसे पे पर क्लिक मार्केटिंग कहा जाता है | जेसे हम जब भी कोई वैबसाइट चलाते है ओर फिर उसस वैबसाइट पर अचानक कोई चीज़ आ जाती है ओर पेसे कट जाते है |

apps marketing

इंटरनेट पर अपने खुद के apps बनाकर उस पर product की अद्वेर्टीसेमेंट करने को apps marketing कहते है |

 

Digital Marketing Benifits

हम डिजिटल मार्कटिंग से कोई भी carrer option चुन सकते है जसे social media पर मार्केटिंग करना youtube चैनल बनाकर अपना carrer बड़ा सकते है | या फिर खुद की वैबसाइट बनाकर उस पर article or blogs लिख सकते है | ये तो हो गयी वो छीजे जो खुद से कर सकते है | digital marketing करने के बाद जॉब भी बहुत अच्छी मिलती है ओर हर तरह के carrer options आपके पास होते है | आगे चलकर यह बहुत ही काम आने वाला है क्योकि इंटरनेट आज के समय मे हर तरह से दुनिया के कोने कोने मे फेल चुका है ओर सब कुछ digital हो गया है |

 

2024 मे डिजिटल मार्केटिंग की शुरुवात केसे करे

digital marketing के लिए इंडिया मे बहुत सारे institute है | जिसमे से अगर कोई भी व्यक्ति अगर certificate कोर्स करना चाहता है तो कम से कम 6 महीने का कोर्स होता है or अगर डिप्लोमा करना चाहता है तो वो 1 साल के करीब होता है |

आप अगर digital marketing को अपना carrer option चुनते है तो यह आके भविषये के लिए बहुत ही लाभ दायक साबित होगा |

india के अंदर बहुत से अच्छे institute है जिससे आप 2024 मे digital marketing क शुरुवात कर सकते है |

https://afhub4u.com/author/asadansaricooll786/

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *