DC VS LSG IPL 2024 | KL Rahul | Maxwell | LSG बनाम DC

DC VS LSG IPL 2024 | KL Rahul | Maxwell | LSG बनाम DC दिल्ली की टीम ने ipl मे जीता अपना दूसरा मैच लखनऊ की टीम को हराकर 6 विकेट से मैच जीता और इसी के चलते 8वे स्थान पर पाहुच गयी है DC की टीम बात करे DC VS LSG के मैच की तो पहली इनिंग्स लखनऊ की टीम ने खेली और टोटल रन 167/7 बनाए इसी के चलते दिल्ली ने 18 ओवर मे टार्गेट chase करते हुए 170/4 बनाकर मैच अपने नाम कर लिया | बात करे लखनऊ की टीम की तो लखनऊ की टीम 4थे स्थान पर अपनी जगह बना रखी है |

DC VS LSG IPL 2024

यह मैच दिल्ली ने 6 विकेट से जीता और अगर बात करे दोनों टीम के खिलाड़ियो के बारे मे तो लखनऊ की टीम से इस मैच मे जादा खिलाड़ी नहीं चल सके जो खिलाड़ी चले उनका नाम पहला KL Rahul है और दूसरा Ayush Badoni है | बात करे KL Rahul की इनिंग्स की तो उन्होने 39 रन बनाए 22 बॉल मे जो के एक कप्तानी पारी थी | टीम को अच्छे score पर लाकर खड़ा कर दिया बात करे दूसरे खिलाड़ी की तो वो है Ayush Badoni जो सिर्फ 24 साल के young player है | उन्होने 35 बल मे 55 रन मारे जो एक बेहतरीन पारी थी उनकी टीम के लिए क्योकि जिस तरह लखनऊ की टीम लड़खड़ा रही थी उस समय Ayush Badoni ने 55 रन बनाकर टीम को एक अच्छे score पर लाकर खड़ा कर दिया था |

वहीं बात करे दिल्ली की टीम के खिलाड़ियो की तो दिल्ली की टीम से पृथ्वी शॉ ने अच्छी पारी खेली 32 रन 22 बॉल मे जो के छोटी सी लेकिन अच्छी पारी थी | Jake Fraser-McGurk जो के ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी है और इनकी उम्र सिर्फ 22 साल की है इनहोने 35 बॉल मे 55 रन बनाए जो के एक ताबड़तोड़ पारियो मे से एक थी वहीं आज दिल्ली के कप्तान rishabh पंत का बल्ला भी चल गया उन्होने 24 बॉल मे 41 रन बनाए और इसी के चलते दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से हारा दिया |

KL Rahul IPL 2024

KL rahul जो के बहुत अच्छे खिलाड़ियो मे से एक है और विकेट कीपर भी बहुत ही अच्छे है | उन्होने DC के खिलाफ 22 बॉल मे 39 रन मारे और उनकी स्ट्राइक रेट 177.27 थी | देखना यह होगा की क्या KL Rahul वर्ल्ड कप मे भी अपना कमाल दिखा पाएंगे के नही वैसे बात करे तो इस साल आने वाले t20 वर्ल्ड कप की player list अभी सामने नहीं आई है लेकिन KL Rahul के पूरे पूरे chances है इस साल t20 वर्ल्ड कप खेलने के |

Maxwell In RCB Not Performed Well But Why ?

बात करे RCB की टीम की तो RCB की टीम मे maxwell जो के ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी है और बहुत जाने माने खिलाड़ियो मे से एक है हाल ही मे उनकी टीम ICC वर्ल्ड कप जीत कर आ रही है और बात करे Maxwell की तो उनकी performance वर्ल्ड कप मे बहुत अच्छी रही बहुत से मैच उन्होने अपनी टीम को जिताए उन्होने वर्ल्ड कप मे fastest century बनाई और बात करे अफगानिस्तान के साथ मैच की तो उस मैच मे उन्होने 201 रन मारे अकेले ने और अपनी टीम को जितवाया जानकी उनका शरीरी उनका साथ नहीं दे रहा था उनकी टांगे पूरी तरह से चोटिल थी वो भाग भी नहीं पा रहे थे उसके बावजूद भी उन्होने 201 रन मारे और मैच को जितवाया |

वहीं बात करे इस साल IPL सीज़न मे maxwell की इनिंग्स के बारे मे तो उन्होने 6 matches मे सिर्फ 32 रन मारे है | और बहुत बार 0 पर आउट होकर गए है | यह देख कर लोग उन्हे सोश्ल मीडिया पर roll कर रहे है की maxwell सिर्फ अपनी टीम के लिए अच्छा खेलते है और IPL मे वो बस जानकार अच्छा नहीं खेलते है | लोग यह भी कह रहे हैं की वर्ल्ड कप आते ही वो फिर से अच्छा खेलने लगेंगे | तो क्या यह सच है की maxwell सच मे अपनी टीम के लिए अच्छा खेलते है ? लेकिन अगर बात करे पिछले ipl season की तो maxwell बहुत अच्छा खेल रहे थे RCB की टीम की तरफ से और लोगो से उन्हे बहुत प्यार मिल रहा था लेकिन इस साल उनके अच्छा न खेलने पर उनपर तरह तरह के सवाल उठ खड़े हुए है |

बात करे RCB के आने वाले match के बारे मे तो अभी उनके matches बहुत पड़े है और बड़ी बड़ी टीम के साथ है देखना होगा की क्या maxwell की performance मे सुधार आता है या फिर वो सच मे वर्ल्ड कप मे ही सीधा अपनी performance दिखाएंगे | RCB की टीम अभी इस सीज़न मे सबसे आखिरी स्थान पर है दिल्ली की टीम ने लखनऊ को हराकर RCB से आगे निकल गयी है |

बात करे आने वाले बड़े matches के बारे मे तो MI VS CSK की टीम इस सीज़न पहली बार आपस मे टकराने वाले है | दोनों ही टीम IPL की बड़ी टीम मे से एक मानी जाती है दोनों के पास 5 ट्रॉफी है ipl की इसी वजह से यह दोनों ipl की बड़ी टीम से है |

Click = https://afhub4u.com/csk-vs-kkr-rinku-singh-ruturaj-gaikwad/

click = https://youtu.be/N1ebEnOg8W4?si=UHj-7KaZyjynkyv1

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *