Cristiano Ronaldo-गरीबी से अमीरी तक का सफर |

Cristiano Ronaldo-गरीबी से अमीरी तक का सफर |5 feb 1985 को पोर्तुगुएसे के मादेरियाआइलेंड पर cristiano ronaldo का जन्म हुआ | ronaldo का परिवार बहुत ही गरीब था रोनाल्डो की माँ लोगो के घर खाना बनाती थी or रोनाल्डो के पिता एक गार्डनर थे | दोनों ही दिन रात काम करके अपने परिवार के लिए जेसे तेसे खाना जुटाया करते थे | रोनाल्डो का घर इतना छोटा था की रोनाल्डो अपने भाई ओर भें के साथ एक ही कमरे मे रहते थे | उनके भाई भेनों के पास ना तो खिलौने थे or न ही उन्हे खेलने के लिए मिलते थे | बस रोनाल्डो को एक ही चीज़ से खुशी देती थी ओर वो था football जिसे खेलते खेलते वह आज दुनिया के सबसे बड़े footballer बन गए |

Ronaldo life struggle

रोनाल्डो 7 स्सल की उम्र से ही अंडोरिनना की टीम के लिए football खेलने लगे | उसी टीम मे रोनाल्डो के पापा भी काम करते थे वो बचो के समान की देख बाल करते थे जिसके कारण बचे रोनाल्डो को चिड़ाते थे ओर रोनाल्डो को बचपन मे लिटल कृ बाबी के नाम से चिड़ाते थे |ओर आज भी रोनाल्डो बचपन की तरह fustrate हो जाते है अगर उनकी टीम मे से कोई भी गलती करता है तो हलकी रोनाल्डो बचपन की तरह उतने emotional नहीं है | रोनाल्डो बचपन से ही इतने टैलेंटेड थे जिसके दम पर उनको एक के बाद एक सफलता की सीडी मिलने लगी |

1997 मे sporting club de portugal के साथ 3 दिन की trial के बाद sporting club de portugal ने रोनाल्डो को 1,500 pound मे sign कर लिया था | 11 साल की उम्र मे भी रोनाल्डो आज की तरह passionate थे | इनसब के बाद रोनाल्डो मे अपने परिवार को अलविदा कहा ओर अपने football के सपने को पूरा करने अपने शहर ओर घर से दूर lisbon मे रहने चले गए जहा जाकर उन्होने sporting club portugal के स्कूल को पूरी मेहनत or अपने आप को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहे पर उनकी मेहनत उन्हे जब तो नहीं लेकिन आज उन्हे उनकी मेहनत का फल दे रही है |

Ronaldo Success

sporting क्लब portugal के लिए खेलने वाले रोनाल्डो ने 7 august 2003 को manchaster united के खिलाफ एक मैच खेला था | जिसमे manchester के खिलाड़ियो की 3-1 से हार हो गयी थी | अपनी हार के बावजूद भी manchester की टीम रोनाल्डो के performance से इतनी impressed हुई की उन्होने अपने मैनेजर Alex Ferguson के पास जाकर ronaldo को अपनी टीम मे शामिल करने की मांग की | 12.24 million pound यानी 126 crore मे रोनाल्डो को अपनी टीम मे 12 august 2003 को साइन कर लिया |Alex ही वो इंसान थे जिसने रोनाल्डो को no 7 की जर्सी दी थी |2009 मे रोनाल्डो ने मैंचेस्टर यूनाइटेड को अलविदा कहा or real madrid की टीम मे शामिल हो गए or रोनाल्डो को 823 crore मे sign किया था |

Ronaldo Trophies

32 जीते है

7 = league titles

5=UEFA  championship

1=UEFA european championship

1=UEFA national league

रोनाल्डो के पास football का सबसे बड़ा award BALLOND’or भी है ओर एक नहीं बल्कि 5 है |

Ronaldo Net Worth

849 Million

https://www.forbes.com/profile/cristiano-ronaldo/?sh=550d43e9565d

Ronaldo jr

रोनाल्डो के बेटे jr 17 june 2010 को जन्म हुआ था | रोनाल्डो जिसे आज पूरी दुनिया जानती है जो football की दुनिया का किंग है | अब उनका बेटा jr भी उनके नक्शे कदम पर चलने लगा है हाल ही मे एक विडियो सामने आई है जिसने वह एक मैच के दोरान goal करने के बाद celebrate केआर रहे है suiiiiiiii करके जसे उनके पापा रोनाल्डो करते है |

यह भी पड़े = https://afhub4u.com/sarfaraz-khan-press-conference-score-run-out-jadeja/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *