BHM | BBA | BHMCT | MBA in Hotel Management Course यह पड़ कर आप समझ ही चुके होंगे की आपको इनके बारे मे पूरी जानकारी दी जाईगी | 12th के बाद बच्चो के लिए सबसे बेहतरीन option होटल मैनेजमेंट कोर्स है लेकिन बच्चो के लिए परेशानी यहा आती है की होटल मैनेजमेंट कोर्स के अंदर कोनसी फील्ड चुने | इसी के बारे मे आपको पूरी जानकारी दी जाईगी की 12वी के बाद कोनसी फील्ड मे क्या क्या options है or Fees, jobs, Salary इनसब के बारे मे आपको पूरी जानकारी दी जाईगी जिससे आपको अपना career option चुनने मे आसानी प्राप्त हो |
BHM | BBA | BHMCT | MBA
यह सारे courses होटल मैनेजमेंट के अंदर आते है | इनसब courses के अंदर आप बहुत सी छीजे सीखते है ऑर आगे चलकर एक अच्छी नौकरी प्राप्त करते है |
BBA
BBA in होटल मैनेजमेंट कोर्स undergraduated level का कोर्स है जिसे करने के बाद आपको UCG recognized डिग्री मिलती है | BBA किसी specializtion मे कर सकते है इसमे आपको optional subject चुनने की चॉइस मिलती है or इसी तरह आप अपनी BBA किसी particular specialization मे pura करते है | आप BBA different specialization मे कर सकते है |
Marketing
Human Resources
Finance
Aviation
Travel & Tourism
International Business
Duration
इस कोर्स की टोटल duration 3 साल की होती है or इसे 6 सेमेस्टर मे बाटा हुआ होता है | यानिके 6 महीने का 1 सेमेस्टर इस कोर्स को आप 12th के बाद जॉइन कर सकते है |12th मे आपके 50% होनी चाहिए or आप किसी भी स्ट्रीम से यह कोर्स कर सकते है Science, Commerce, Arts|
Syllabus
इस कोर्स मे आपको practical or theoretical दोनों तरह के subjects के बारे मे पढ़ाया जाता है |
Marketing Management
Material Management
Office Management
Operation Management
Organisational Behaviour
Transport Management
Food Production etc
Fees
इस कोर्स मे सालाना फीस 1 लाख तक की होती है जिसे आप किश्तों पर भी भर सकते है |
Jobs
Multinational Companies
National & International Airlines
Guest Houses
Resort Hospital Administration
Catering Companies
Travel & Tourism Companies etc
Salary
इस कोर्स के अंदर अलग अलग job की अलग अलग सैलरी होती है 3-5 lakh साल बाकी स्किलल ने अनुसार 5-7 लाख as a Fresher or after experience 10 to 15 lakh साल |
BHM
यह कोर्स 3 साल का कोर्स होता है or यह undergraduated के लिए 12th के बाद ही होता है |इस कोर्स का जो focus होता है वो hospitality मे होता है मतलब जो होटल मे coustomer आते है उनको मनगे करना जो उन्हे चाहिए उनको प्रोवाइड करने unhe luxury छीजे देना उनका खयाल रखना यह सब hospitality मैनेजमेंट मे आ जाता है |
Eligibility
यह कोर्स करने के लिए सामने वाले की 12th पूरी होनी चाहिए ऑर कम से कम 50% से पास होना अनिवार्ये है |
Fees
इस कोर्स की fees 1.5 LPA to 10 LPA होती है बाकी depend करता है collages पर अलग अलग collage की अलग फीस होती है |
Subjects
Hotel Engineering, Communication, Foundation Course in food production, Accountancy, Foundation course in front office, Nutrition, Foundation course in food and beverage services, foundation course in tourism, application of computers, foundation course in food production , principal of food science , human resource management etc
Jobs
Kitchen chef
Front Desk Officer
Receptionist
Cabin Crew
Event Manager
Hotel Manager etc
Income
3LPA to No Limit
MBA
यह कोर्स 2 साल का UCG Recognized post graduated डिग्री है इस कोर्स के अंदर students की टेक्निकल मैनेजर लीडरशिप क्वालिटी को improve किया जाता है | इस कोर्स के दोरान आप होटल ऑर बिज़नस मैनेजमेंट के बारे मे सीखते है | यह कोर्स करने के लिए विध्यार्थी को कम से केएम 50% से पास होना अनिवार्ये है |
Duration
यह कोर्स 2 साल का होता है जिसे 4 सेमेस्टर मे बता हुआ होता है | मतलब 6 महीने का एक सेमेस्टर इस कोर्स मे आपको practical or theoretical दोनों तरह के Different subject के बारे मे पड़ाया जाता है | जेसे:-
- Legal Framework for Tourism and Hotel
- Entrepreneurship Development
- Financial accounting for tourism and Hotel Business
- Travel Management
- Food Safety and Nutrition
- Human Resource Management etc
Fees
यह कोर्स की फीस depend करता है collages के ऊपर कोई 2lakh लेता है तो बहुत से collages मे 5 to 7 lakh होती है इस कोर्स की फीस |
Job
Sales and Marketing Manager
Supervisor
Guest Service Manager
Hotel Manager
Bartender
Food and Beverage Manager
Front Office Manager
Housekeeping Manager
Banquet Manager & many more ….
Salary
3 to 10 lakh INR After Experience 10 to 15 lakh INR
BHMCT
यह कोर्स हमे प्रोवाइड करवाता है शेफ से संबंधित मतलब खाना बनाना से संबंधित descipline, केटरिंग से related , होटल मैनेजमेंट से related | यह कोर्स undergraduated कोर्स है 12th के बाद यह कोर्स कर सकते है |
Duration
यह कोर्स 4 साल का होता है | यह कोर्स करने के लिए कम से कम 50% से पास होना अनिवार्ये होता है |
Syllabus
Business communication skill
Food & Beverage service
Accommodation fundamental
Front office management
Computer Fundamentals
Industrial Training
Fees
इस कोर्स की फीस 2lakh to 4lakh तक होती है कम से कम 8लाख तक भी इस कोर्स की फीस चली जाती है जेसे की अलग अलग collage मे फीस भी अलग होती है |
Salary
1.1lakh to 7.7 lakh INR
Top Collages in india
Course collage
MBA https://christuniversity.in/
BHMCT https://amityonline.com/lp/
BHM https://abhiinstitute.com/
hotel management course के बारे मे = https://afhub4u.com/hotel-management-course/