DC VS MI IPL 2024 | Rohit Sharma | Surya Kumar Yadav मुंबई की टीम 29 रन से जीती और इस IPL सीज़न मे अपनी पहली जीत दर्ज करी | बात करे मैच की तो पहली इनिंग्स मुंबई की टीम ने खेली और total runs बनाए 234/5 इसी के चलते दूसरी इनिंग्स मे दिल्ली को मुंबई की टीम ने 205/8 के score पर रोक दिया और मैच अपने नाम कर लिया | बात करे दोनों ही टीम के खिलाड़ियो के बारे मे तो दोनों ही टीम के बल्लेबाज़ों ने बहुत अच्छी अच्छी पारिया खेली हलकी मुंबई के इतने बड़े score को दिल्ली ने लगभग बना ही डाला था |
Rohit Sharma Innings Against DC In IPL 2024
बात करे रोहित शर्मा की इनिंग्स के बारे मे तो आज उन्होने 27 बॉल पर 49 रन मारे अपनी half century से 1 रन पहले ही वो आउट हो गए लेकिन आज उन्होने 181 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करी और इसकी मुंबई की टीम को बहुत आवशयक थी | देखना यह होगा की क्या रोहित आगे भी इसी तरह से खेलेंगे क्योकि देखा जाए तो रोहित इस साल के सीज़न मे खास इनिंग्स अभी देखने को मिली नहीं है | बात करे दूसरे खिलाड़ियो की तो ईशान किशन ने भी आज बहुत ही अच्छी पारी खेली 23 बॉल मे 42 रन मारे और उनका स्ट्राइक रेट 182 था |
Surya Kumar Yadav Innings Against DC In IPL 2024
जबसे इस सीज़न का IPL शुरू हुआ है तबसे हमे सूर्य कुमार यादव मुंबई की तरफ से देखने को नहीं मिले लेकिन दिल्ली की टीम के सामने आज उनका इस सीज़न का पहला मैच था और सब बहुत जादा उनसे उम्मीद लगा कर बेठे थे क्योकि उन्होने बहुत बार मुंबई की टीम के लिए अच्छी पारिया खेली है | लेकिन इस मैच मे वो 2 बॉल पर 0 बनाकर out हो गए | लेकिन बात करे मुंबई के कप्तान हार्दिक पाण्ड्य की तो आज उन्होने अच्छी 39 रन की पारी खेली जिसमे उन्होने 33 बॉल मे 39 रन मारे |
Romario Shepherd Innings Against DC In IPL 2024
Romario Shepherd जो west indies टीम के खिलाड़ी है | इनकी उम्र 29 साल है और इस मैच मे इनकी छोटी सी इनिंग्स को याद रखा जायेगा | जिसमे इनहोने 10 बॉल मे 39 रन मारे जो के बहुत ही कमाल की पारी रही जिसमे इनहोने आखिरी के 1 ओवर मे 32 रन मारे जिसमे 4 छकके और 2 चोके शामिल थे | अगर ये रन इनके बल्ले से न आते तो ये मैच भी मुंबई की टीम लगभग हार ही चुकी थी क्योकि दिल्ली ने भी Chase करते हुए 205 रन बना ही दिये थे |
Tristan Stubbs Innings Against MI In IPL 2024
यह खिलाड़ी साउथ अफ्रीका से है और जिनकी उम्र जादा नहीं 23 साल की है इंका जन्म 14 अगस्त 2000 मे हुआ था | इस मैच की इनिंग्स ज्के बारे मे बात करे तो भले दिल्ली मैच हार गयी हो लेकिन ये खिलाड़ी इस मैच के hero रहेंगे जिन्होने लगभग दिल्ली को मैच जित्वा ही दिया था | बात करे इनकी इनिंग्स के बारे मे तो इनहोने 25 बॉल मे 71 रन मारे जो की एक कमाल की पारी दिखाई पड़ती है |इसी के चलते दिल्ली की टीम से Abhishek Porel ने भी अच्छी पारी खेली 31 बॉल मे 41 रन और पृथ्वी शॉ ने आज 40 बॉल मे 66 रन मारे |
Click = https://afhub4u.com/rcb-vs-rr-virat-century-joss-butler-century/