Mahendra Singh Dhoni Is Back IPL 2024

Mahendra Singh Dhoni Is Back IPL 2024 धोनी ने खेला अपना पहला मैच इस ipl सीज़न मे और आते ही उन्होने दिखा दिया की क्यो उन्हे इतना बड़ा प्लेयर कहा जाता है | उन्होने आज के CSK VS DC मैच मे 16 बॉल मे 37 रन मारे ipl के इस सीज़न मे csk के 2 मैच हुए है लेकिन इन दोनों मैच मे धोनी बैटिंग करते हुए नहीं दिखाई दिये उससे पहले ही csk की टीम मैच जीत लेती थी इस वजह से धोनी के fans बहुत ही जादा excited थे की कब धोनी को खेलता हुआ देखे | इस वजह से आज के मैच मे भले csk नहीं जीती लेकिन धोनी के fans बहुत खुश है क्योकि उन्होने आज बहुत समय के बाद धोनी को खेलते हुए देखा |

DC VS CSK Match IPL 2024

आज के मैच की कहानी ये रेहती है की dc पहले बैटिंग करती है और टोटल रन 191/5 का लक्षय देती है | इसी के चलते दूसरी इनिंग्स मे csk 171/6 बनाकर यह मैच हार जाती है लेकिन दोनों टीम के लिए खास बात यह रेहती है की DC मे rishabh pant ने बहुत ही अच्छी पारी खेली 32 बॉल मे 55 रन जो की उनकी वापसी का संदेश देती है | और CSK मे धोनी की वापसी यह दोनों टीम  के लिए बहुत ही अच्छा हो गया |

MS Dhoni Retirement ?

बात करे अगर धोनी के रिटायरमेंट की तो यह अभी धोनी ने खुद पक्का करा नहीं लेकिन माना यह जा रहा है की यह उनका ipl मे आखरी सीज़न है | वैसे बहुत बार ऐसा हुआ है की अफवाह रेहती थी की इस साल धोनी का आखिरी ipl है लेकिन ऐसा नहीं होता था धोनी के जरिये पता चलता था की अभी वो और खेलेंगे धोनी का कहना यह है की जब तक बॉडी साथ देती है यानि जब तक वह physically active है जब तक वह खेलते रहेंगे तो इस साल भी कुछ पक्का नहीं कहा जा सकता केवल लोगो का अंदाज़ा ही है की यह धोनी का आखिरी ipl है  बात करे की क्यो यह धोनी का आखिरी ipl हो सकता है क्योकि धोनी ने एक बार कहा था की वो अपना ipl का आखिरी मैच chennaswami stadium मे खेलना चाहेंगे और जैसा की 2024 के इस सीज़न का फ़ाइनल मैच chennaswami मे ही रखा गया है तो इस बात से अंदाज़ा ही लगा सकते है की यह धोनी का आखिरी ipl हो सकता है |

Prithvi Shaw Is Back

बात करे आज के मैच मे पृथ्वी शॉ की तो यह उनका इस ipl सीज़न मे पहला मैच था और उन्होने अपने पहले ही मैच मे 27 बॉल पर 43 रन मारे इससे पहले दिल्ली की टीम अपने पिछले मैच मे संगर्ष करते हुए लगातार 2 मैच हार कर आई थी लेकिन आज के मैच मे पृथ्वी की वापसी और धमाकेदार performance ने दिल्ली को इस ipl का पहला मैच जिताया है | देखना यह होगा की क्या पृथ्वी अपने इस फोर्म को ऐसे ही बरकरार रखेंगे जिस तरह उन्होने आज बल्लेबाजी करी क्योकि पृथ्वी शॉ एक काबिल खिलाड़ी इनके चलने से दिल्ली की टीम को बहुत आसानी हो जाईगी |

Click= https://afhub4u.com/virat-kohli-take-orange-cap-in-ipl-2024/

Click = https://www.youtube.com/shorts/TN6CwCktG7g

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *