Sarfaraz Khan | Press Conference| Score| Run Out | Jadeja सरफराज खान जिसके बारे मे आज पूरा इंडिया बात कर रहा है ओर साथ ही तारीफ करते हुए नहीं रुक रहे | यह वही खिलाड़ी है जिसकी टीम इंडिया मे selection नहीं हो रही थी | लेकिन जब इस खिलाड़ी को खेलने का मोका मिला तो इसने आते ही टेस्ट क्रिकेट को ODI मे बादल दिया | 48 बॉल मे अपनी अरशतक 50 पूरा करा ओर दिखा दिया सबको की वो खिलाड़ी कितना important है | 66 balls मे 62 runs बनाने के बाद सबको यही लग रहा था की 1st debut मैच मे इस खिलाड़ी की century पक्की है लेकिन जडेजा की कॉल की वजह से आउट हो गए |
Sarfaraz Khan
टीम इंडिया मे सिलैक्ट हो जाने पर सरफराज ओर उनका परिवार भावुक हो गए जब सरफराज को इंडियन केप दी गयी तो उनके पिता नौशाद ओर उनकी पत्नी स्टेडियम मे थे ओर उनसब की आंखो मे आँसू थे | यह लम्हा क्रिकेट इतिहास का सबसे प्यारा लम्हा था यह दर्शाता है की कितनी मेहनत करके वो इस मुकाम तक पाहुचे है | सरफराज ने अपने पहले ही मैच मे टेस्ट मैच की फटसेस्ट 50 बनाई ओर 50 बनाते ही उनके पापा ने तालियो से उनकी पारी को celebrate किया ओर उनकी पत्नी को उन्होने flying kiss दी |
Sarfaraz Press Conference
प्रैस कॉन्फ्रेंस मे सरफराज ने खा की बहुत अच्छा लगा पहली बार मे ग्राउंड मे आया मुझे केप मिली or मीने अपने पापा को proud महसूस कराया उन्होने बोला की मेरा यह शुरू से ही सपना रहा है की मे अपने पापा के सामने इंडिया के लिए खेलु or उन्होने कहा 6 साल का था जब उनके पापा ने उन्हे क्रिकेट के अंडर डाला |
जडेजा के बारे मे उन्होने कहा ये तो होता रेहता है यह सब part of the game है | लंच टाइम मे ही मीने उनसे कहा था की भाई मुझसे बात करते हुए खेलना क्योकि मुझे बात करके खेलना पसंद है | ओर जडेजा मुझे बीच बीच मे बता रहे थे पूरे मैच की situation कब क्या करना है | उन्होने बोला की शुरू के पहले over मे मै बहुत जादा नर्वस था तो जडेजा ने ही मुझे समझाया था की आराम से रुक कर खेल फिर खुद खेल समझ जायेगा |
press conference = https://www.youtube.com/watch?v=Pr2GhIUTJOQ&pp=ygUfc2FyZmFyYXogcHJlc3MgY29uZmVyZW5jZSB0b2RheQ%3D%3D
Jadeja Press Conference
जडेजा जिनहोने इस मैच मे अपना शतक बनाया उसके बावजूद भी उन्हे troll किया जा रहा है क्योकि उन्होने सरफराज को आउट करवा दिया गलत कॉल की वजह से एसा जनता कह रही रही ट्रेंड चल रहा है selfish का इसके बावजूद जडेजा ने fans की भावनाए समझते हुए अपनी insta की स्टोरी पर माफी मांगी ओर सरफराज की तारीफ करी लेकिन क्रिकेट के fans को समझना चाहिए की यह सब गेम का हिस्सा होता है कभी कभी गलती से यह हो जाता है |
Rohit Angry on Sarfaraz Run Out
रोहित शर्मा भारतिए टीम के captain सरफराज के रन आउट हो जाने पर हुए गुस्सा उन्होने अपनी केप को उतार कर जमान पर फेक दिया | इससे पता चलता है की वो यह जानते थे इस पारी का महत्व वह जानते थे की ये पारी सरफराज ओर उनकी परिवार के लिए कितनी महतावपूर्ण है | इसी के चलते ग्राउंड मे रोहित शर्मा सरफराजके पापा से मिले उनसे हाथ भी मिलाया | यह सब देखते हुए पता चलता है की वह यंग टैलंट की कदर करते है |